17-Jul-2024 04:48 PM
8382
ईटानगर, 17 जुलाई (संवाददाता) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरपु राममोहन नायडू से राज्य में नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता, पर्यटन और वाणिज्य में सुधार के लिए डोनयी पोलो हवाई अड्डे, ईटानगर से उड़ानों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया।
श्री खांडू ने श्री नायडू को लिखे पत्र में बताया कि डोनयी पोलो हवाई अड्डे से कोलकाता (सप्ताह में छह बार) और नयी दिल्ली (सप्ताह में चार बार) के लिए एक-एक उड़ान संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ये उड़ानें नियमित रूप से पूरी क्षमता से चल रही हैं, जिससे अक्सर यात्रा किराए में भारी वृद्धि होती है और चिकित्सा और अन्य आपात स्थितियों सहित संभावित यात्रियों के लिए टिकटों की अनुपलब्धता होती है।
इसके अलावा, दैनिक उड़ान संचालन की अनुपस्थिति आगंतुकों, पर्यटकों आदि के लिए पहुंच में आसानी को बाधित करती है, जिससे अक्सर उन्हें अन्य यात्रा विकल्पों की तलाश करनी पड़ती है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कोलकाता और नयी दिल्ली हवाई अड्डों से अन्य प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग उड़ानों के माध्यम से कनेक्टिविटी विकल्प खराब हैं, जिससे यात्रियों को लंबे समय तक रुकना पड़ता है।
उन्होंने नवंबर 2023 से उड़ान योजना के तहत फ्लाईबिग द्वारा संचालित ईटानगर और गुवाहाटी के बीच उड़ान सेवाओं के बंद होने पर भी दुख जताया।
श्री खांडू ने केंद्रीय मंत्री से ईटानगर से नयी दिल्ली और कोलकाता के लिए उड़ान सेवाएं बढ़ाने की अपील की, जिसमें अधिमानतः ईटानगर से नयी दिल्ली के लिए सुबह की अतिरिक्त उड़ान, ईटानगर से नयी दिल्ली के लिए उड़ानों का दैनिक संचालन, बेंगलुरु चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद, अन्य प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ान कनेक्टिविटी और आरसीएस-उड़ान योजना के तहत ईटानगर और गुवाहाटी के बीच उड़ान सेवाएं बहाल करना जैसे उड़ानें शामिल हैं।
उन्होंने ईटानगर से बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, हैदराबाद आदि जैसे अन्य प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू करने भी अनुरोध किया।
डोनयी पोलो हवाई अड्डे से पहली उड़ान संचालित करने और नियमित उड़ानों के माध्यम से ईटानगर को कोलकाता और नयी दिल्ली से जोड़ने के लिए इंडिगो का आभार व्यक्त करते हुए श्री खांडू ने कहा कि यह शुरुआत अरुणाचल प्रदेश और अन्य राज्यों के लोगों, पर्यटकों के लिए बेहद आरामदायक और सुविधाजनक रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य के नागरिक उड्डयन विभाग को उड़ान सेवाओं की वृद्धि और विस्तार के लिए इंडिगो को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है।
गौरतलब है कि इंडिगो ने 31 जुलाई से ईटानगर और कोलकाता के बीच सप्ताह में सात दिन उड़ान सेवा संचालित करने की घोषणा की है। फिलहाल बुधवार को इस रूट पर कोई उड़ान सेवा नहीं है।...////...