पतंजलि ने लिया भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनामी बनाने का संकल्प
26-Jan-2025 07:30 PM 7295
हरिद्वार/देहरादून, 26 जनवरी (संवाददाता) पतंजलि योगपीठ में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, रविवार को स्वामी रामदेव ने संकल्प व्यक्त किया कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के लगभग 150 करोड़ देशवासी जब सृजन में लगेंगे तो पांच ट्रिलियन नहीं, पहले 50 और फिर 500 ट्रिलियन इकॉनामी वाला भारत बनेगा। उन्होंने ब्रिटेन का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा संकल्प है, पहले जो लूट लिया, उसको लौटाने के लिए पूरे देश में एक आंदोलन चलाना है। भारत के एक-एक व्यक्ति के गौरव व स्वाभिमान को जगाकर इस लूट व अत्याचार के जिम्मेदार ब्रिटेन की सरकार, ब्रिटिश संसद व वहाँ के लुटेरे राजाओं के वंशजों पर वैधानिक व वैचारिक दबाव बनाकर लूट का धन वापस लेना है तथा भारत पर किए अत्याचारों के लिए अंग्रेजों से सार्वजनिक माफी मंगवाने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाना है। उन्होंने सभी राष्ट्रवासियों से आह्वान किया कि ऑक्सफैम की वेबसाइट पर जाकर इस रिपोर्ट का अवलोकन करके ब्रिटिश संसद हाऊस ऑफ कॉमन्स को ई-मेल करके लूट वापसी व माफी मांगने का अभियान चलाएँ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^