18-Nov-2024 04:28 PM
6459
होबार्ट 18 नवंबर (संवाददाता) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोमवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को 18.1 ओवर में 117 के स्कोर पर समेट दिया हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (नौ) को स्पेंसर जॉनसन ने आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हसीबउल्लाह खान ने बाबर आजम के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। सातवें ओवर में एडम जम्पा ने हसीबउल्लाह खान (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की ढह गई। उस्मान खान (तीन), आगा सलमान (एक), इरफान खान (10), अब्बास अफरीदी (एक), जहानदाद खान (पांच),शाहीन शाह अफरीदी (16), सुफियान मकीम (एक) रन बनाकर आउट हुये। बाबर आजम ने 28 गेंदों में (41) रन बनाये। उन्हें एडम जम्पा ने बोल्ड आउट किया।...////...