निरहुआ की भोजपुरी फिल्म हे रामजी की शूटिंग प्रयागराज में पूरी
07-Aug-2024 12:04 PM 2498
मुंबई, 07 अगस्त (संवाददाता) भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म हे रामजी की शूटिंग प्रयागराज में पूरी हो गयी है।फिल्म हे रामजी में निरहुआ के साथ ऋचा दीक्षित नजर आने वाली हैं। निरहुआ के साथ काम करने के अनुभव के बारे में ऋचा दीक्षित ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि इतनी बड़ी फिल्म में इतने बड़े कलाकारों और टेक्नीशियन के साथ काम करने का मौक़ा उन्हें मिला है। उन्होंने कहा, दिनेश जी जितना सिंसियर और कॉपरेटिव अभिनेता जब आपके साथ काम करें तो आपको वह सेट पर नर्वस भी नहीं होने देते। हे रामजी बेहद खूबसूरत फ़िल्म बन रही है, जिसमें दर्शकों को खूब मनोरंजन मिलेगा । दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, हे रामजी बेहतरीन फ़िल्म बन रही है, जिसमें दर्शकों की पसन्द-नापसंद के साथ समाज की कुछ कड़वी सच्चाइयों को भी दिखाया गया है। हम बेहद लम्बे समय के बाद किसी फीचर फिल्म में फूल फ्लेजर कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं, और ऐसा करके हमें काफी सुखद अनुभूति भी मिल रही है। लम्बे अंतराल के बाद हमें निर्देशक दिनकर कपूर जी का साथ मिला है, जिनके साथ काम करके भी हम खासे उत्साहित हैं। हे रामजी बेहद संदेशपरक और लोगों को जोड़ने वाली फिल्म साबित होगी। हे रामजी बेहद खूबसूरत फ़िल्म बनकर सामने आएगी और इसमें कला संस्कृति के साथ सामाजिक सौहार्द्र का भी अनूठा उदाहरण आपके सामने होगा। प्यार , रोमांस ,और इमोशन का बेहतरीन संगम फ़िल्म हे रामजी की खूबसूरती होगी। राजआर्यान एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म हे रामजी के निर्माता आशुतोष उपाध्याय ,निर्देशक दिनकर कपूर ऊर्फ केडी ,लेखक श्रीआनन्द,संगीतकार गुणवंत सेन हैं।छायांकन सरफराज खान का है। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव ,मन कुरेशी, ऋचा दीक्षित, नेहा तिवारी ,गौरी शंकर, शिवम तिवारी ,अमित यादव, जीत शर्मा ,राजेश तोमर और हीरालाल यादव हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^