20-Mar-2023 11:53 PM
3623
जयपुर, 20 मार्च (संवाददाता) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम के एक मामले में दोषमुक्त होने से स्पष्ट हो गया कि सत्य की हमेशा जीत होती है।
जयपुर ग्रेटर निगम में बीवीजी कंपनी के भुगतान के मामले में श्री निंबाराम पर रिश्वत मांगने के लगे आरोप की एफआईआर रद्द करने के न्यायालय के आदेश के बाद डा पूनियां ने आज यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक घटनाक्रम हुआ जिसमें श्री निंबाराम के खिलाफ षड़यंत्रपूर्वक और साजिश के तहत एक मामला फ्रेम किया गया। एक साल से न्यायालय राज्य सरकार और पुलिस से जवाब मांगता रहा, कोई प्रमाणिक तथ्य नहीं थे, कोई जवाब नहीं था।
उन्होंने कहा “कहा जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता और आज श्री निंबाराम को दोषमुक्त करने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि सत्य की हमेशा जीत होती है, मैं न्यायालय के निर्णय का स्वागत करता हूं।”
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इससे एक बात और स्पष्ट हो गई कि कांग्रेस पार्टी जिस तरीके से सियासत करती है, राजनीति करती है, राष्ट्रवादी संगठनों पर और राष्ट्रवादी संगठनों के लोगों की जिस तरीके से मानहानि करती है। साजिश के तहत षड़यंत्र करके अक्सर कांग्रेस की सरकार में ऐसा होता रहा है कि मुद्दों से ध्यान बांटने के लिए राष्ट्रवादी संगठनों को लांछित करने का काम करती है।...////...