मुसलमानों को आरक्षण मिलना ही चाहिए : लालू
07-May-2024 12:42 PM 7969
पटना 07 मई (संवाददाता) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुस्लिम आरक्षण का समर्थन किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। श्री यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुस्लिम आरक्षण के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “मुसलमान को आरक्षण मिलना ही चाहिए पूरा।” उन्होंने साथ ही एक बार फिर दोहराया कि श्री नरेंद्र मोदी संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं। यह बात जनता समझ गई है । गौरतलब है कि श्री नरेंद्र मोदी लगातार अपनी चुनावी सभाओं में विपक्षी इंडी गठबंधन के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष दलित और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण को छीन कर मुसलमानों को देना चाहता है, जबकि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। श्री यादव ने अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आई तो देश में जंगलराज हो जाएगा वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि वह अपनी हार तय देखकर इतना डर गए हैं कि वह सभी को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक संपन्न दो चरण के चुनाव में वोट इंडी गठबंधन की ओर ही जा रहा है ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^