मुख्यमंत्री को रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने में किस बात का डर है- पूनियां
10-Feb-2022 11:08 PM 5957
जयपुर, 10 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि राज्य सरकार ने जिन परीक्षाओं की घोषणा की है, उन सभी में पदों को बढ़ाते हुए एक निश्चित समय अवधि में पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित एवं अध्यापक पात्रता परीक्षा ( रीट) पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराई जानीे चाहिए ताकि दोषियों को दंड मिल सकेl डा पूनियां ने आज विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष पूरी मजबूती के साथ लोकतांत्रिक तरीके से सदन में विरोध कर रहा है, मुझे हमारे वरिष्ठ विधायकों ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के इतिहास में कलंकित करने वाला ऐसा अवसर नहीं आया, कि जब सत्ता पक्ष के विधायकों ने महिला विधायकों की मौजूदगी में गाली गलौज किया और हमारे स्लोगन लिखे हुए पर्चे फाड़े और कांग्रेस के विधायकों व मंत्रियों ने यह नारे लगाए की दादागिरी यूं ही चलेगी, बावजूद विपक्ष के विधायकों ने संयम रखा और विधानसभा अध्यक्ष को हमने आग्रह किया कि हम सदन में ही धरने पर बैठेंगेl उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की मौजूदगी में बात होने के बाद ही हमने यह निर्णय लिया है कि कल विधायक दल की बैठक में आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगेl यह बात सत्य है कि सदन में प्रश्नकाल में भी हमारे प्रश्न थे, स्थगन में भी हमें अपनी बात कहनी थी, लेकिन इन सबकी हमने आहुति इसलिए दी क्योंकि राजस्थान के लाखों बेरोजगार युवाओं की आवाज बन सकें और कांग्रेस सरकार इन बेरोजगारों की आवाज सुनकर न्याय करे l उन्होंने कहा कि एसओजी ने अभी तक जो काम किया है, उसकी एक मर्यादा हैl क्या एसओजी मंत्री से पूछताछ कर सकती है, जिनका नाम आता है। क्या एसओजी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर सकती है, इसलिए इस मर्यादा के बाहर कोई एजेंसी है तो वह सीबीआई है, इसलिए सीबीआई जांच की मांग हमने रखी है, लोकतांत्रिक तरीके से हम रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग सड़क से लेकर सदन तक करते रहेंगे और कल विधायक दल की बैठक में इस बारे में आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगेl उन्होंने कहा कि ऐसी सक्षम एजेंसी जो पारदर्शी तरीके से जांच करे तो मुख्यमंत्री को किस बात का डर है, उनको इस मामले में सीबीआई जांच कराने में कोई विलंब करना ही नहीं चाहिए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^