हाजी अली दरगाह की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश की
09-Feb-2022 11:32 PM 7623
अजमेर 09 फरवरी (AGENCY) राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा साहब के 810वें सालाना उर्स के मौके पर मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह की ओर से अजमेर शरीफ में चादर पेश की गई। मुंबई स्थित मख्दूम माहिमी हाजी अली दरगाह के अलावा मुंबई कलेक्टर, कमीशनर रेलवे और दीघर फलाई अंजुमनों की ओर से संयुक्त चादर अजमेर दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान की सरपरस्ती में पेश की गई। सभी ने मुल्क में अमन चौन, खुशहाली व कोरोना खात्मे की दुआ की। इस तरह अवसर पर मुंबई से सुहेल खंडवानी व जावेद पारेख मौजूद रहे। अन्यों में सैयद बाबर अशरफ, सपात खान, इब्राहिम दरबेश, ताहिर लतीफ, आसिफ कुरैशी, साजिश पारेख, इमरान इब्राहिम खान ने चादर पेश कराई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^