11-Mar-2023 10:43 PM
2636
देवरिया,11 मार्च (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री तथा विधायक जय प्रकाश निषाद ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार में में राजा अब गरीबों के पेट से पैदा हो रहे हैं! जिसका उदाहरण देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म हैं।
श्री निषाद ने यहां रूद्रपुर तहसील के तिवई शक्ति केन्द्र पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो का केन्द्र बिन्दु हमेशा गरीब रहता है, इसलिये मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों के हित की आती है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आयुष्मान योजना,मुफ्त राशन,जनधन योजना,उज्जवला योजना,स्वनिधि योजना,किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाएं है।...////...