मोदी ने ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिए एयरपोर्ट के विस्तार के रूप में दी बड़ी सौगात: शाह
16-Oct-2022 10:47 PM 1640
ग्वालियर, 16 अक्टूबर (संवाददाता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिए एयरपोर्ट के विस्तार के रूप में बड़ी सौगात दी है। श्री शाह यहां राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल भवन के भूमि पूजन के अवसर पर आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों का भी वितरण किया। वहीं नल जल योजनाओं की भी किट को ग्रामीण महिलाओं को भेंट किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में देश के अत्याधुनिक हवाई अड्डे के निर्माण से जहां हवाई सेवाओं का विस्तार होगा। वहीं, कार्गो टर्मिनल के निर्माण से पूरे विश्व में ग्वालियर एवं चंबल अंचल के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के उत्पादों का आयात, निर्यात हो सकेगा। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक गतिविधियाँ बढेंगी तथा ग्वालियर-चंबल अंचल का तेजी से विकास होगा। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिये एयरपोर्ट के रूप में बडी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी बारीकी से अत्याधुनिक हवाई अड्डे के निर्माण की रूपरेखा तैयार की है। हमें भरोसा है कि ग्वालियर का नया हवाई अड्डा देश के सबसे अच्छे हवाई अड्डे के रूप में यह स्थापित होगा। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास के साथ साथ भारत का सांस्कृतिक उत्थान भी हो रहा है। देश में प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब के घर का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर वे स्वयं राजमाता विजयाराजे सिंधिया और भाजपा के जनक रहे कुशाभाऊ ठाकरे के योगदान को भी नहीं भूल सकता है। केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने कहा कि इस भूमि पर जन्में देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कर्म भूमि से प्रधानमंत्री बन एक संदेश दिया था कि भाजपा की सरकार कैसी हो सकती है। उन्होंने कहा कि सडक निर्माण की रफ्तार पहले से तीन गुनें से भी ज्यादा हो गई है। इसी तरह पहले एक साल में मात्र 375 किलोमीटर रेल लाइन डल पाती थीं, अब हर साल 1458 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जा रही हैं। सरकार ने कृषि बजट को 27 हजार करोड से बढाकर एक लाख 24 हजार करोड कर दिया है। श्री शाह ने कहा कि कठिन कोरोना काल को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में सरकार ने ढाई साल तक देश की 80 करोड जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का काम किया है। साथ ही देशवासियों को कोरोना वैक्सीन के 224 करोड नि:शुल्क टीके भी सरकार ने लगवाए हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जहां मध्यप्रदेश में आकर उज्जैन में महाकाल कॉरीडोर का शुभारंभ किया वहीं अपनी दृढ इच्छा के चलते अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तथा जम्मू काश्मीर से धारा 370 को हटाने का संकल्प को पूरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने राजपथ को कर्तव्य पथ के रूप में परिवर्तित किया। उन्होंने कहा कि देश में टीकोंं का निशुल्क वितरण किया गया। ढाई साल तक कई विकास कार्य हुए जिसमें आवास, शौचालय आदि प्रमुख हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। आज जहाँ प्रदेश में हिन्दी में मेडिकल की पढाई शुरू करने की ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी शुरूआत हुई हैं। वहीं, ग्वालियर में अत्याधुनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एयर टर्मिनल भवन एवं हवाई अड्डे के विस्तार की अाधारशिला रखी गई है। उन्होंने इसके लिए श्री शाह के प्रति सम्पूर्ण प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल की पढाई हिन्दी में शुरू होने से गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के बच्चों की जिंदगी में नया सवेरा आयेगा। वहीं ग्वालियर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे के निर्माण से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि एलीवेटेड रोड का निर्माण, एक हजार बिस्तर का अस्पताल, अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड, नवीन स्टोन पार्क, चंबल से ग्वालियर और मुरैना को पेयजल की आपूर्ति योजना सहित ग्वालियर को तमाम सौगातें मिल रही हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने हाल ही में ग्वालियर-चंबल अंचल के श्योपुर जिले के कूनो-पालपुर अ यारण्य को चीते सौंपे है, जिससे मध्यप्रदेश अब टाइगर स्टेट के साथ-साथ चीता स्टेट भी हो गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी कहा कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है, उसका सर्वे कराकर राहत मुहैया कराई जायेगी। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के हर घर के सपने को मध्यप्रदेश पूरा करेगा और आगे आने वाले साल में प्रदेश में कोई भी गरीब बिना घर के नहीं रहेगा। उन्होंने कहा आजादी के अमृत काल में हम आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी गरीब से गरीब लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ देश को वैभवशाली बनाने के काम में जुटे हैं। गरीब आदमी भी हवाई यात्रा कर सके, इस उद्देश्य से उन्होंने उडान योजना शुरू की है। इसी सोच के साथ आज ग्वालियर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल विस्तारीकरण की आधारशिला रखी गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदृष्टि से देश के विकास और वैभव को बढाने के लिये तमाम योजनाए शुरू हुई हैं। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री से ग्वालियर के साडा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल द्वारा आरक्षित कराई गई जमीन पर बीएसएफ की गतिविधियों को आगे बढाने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुये केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह विकास एवं तरक्की का नया पैगाम लेकर आए हैं। उन्होंने आज ग्वालियर में जिस भव्य एयर टर्मिनल भवन एवं एयरपोर्ट विस्तार की आधारशिला रखी है, वह जब बनकर तैयार होगा तब उसमें ग्वालियर की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की झलक भी दिखाई देगी। इससे ग्वालियर क्षेत्र के पर्यटन को बढावा मिलेगा। श्री सिंधिया ने कहा कि लगभग 180 एकड क्षेत्र में करीबन 500 करोड की लागत से नए एयर टर्मिनल और हवाई अड्डे का विस्तार होगा। व्यस्ततम समय में इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे पर 1400 यात्रियों के प्रबंधन की क्षमता रहेगी। पहले से उपलब्ध तीन एप्रन को बढाकर 13 किया जा रहा है। साथ ही कार्गों टर्मिनल का भी निर्माण होगा। उन्होंने यह भी कहा कि ग्वालियर से बैंगलोर के लिये जल्द ही सप्ताह में एक दिन बोइंग विमान सेवा मिलने जा रही है। साथ ही ग्वालियर और मुंबई के बीच हफ्ते में चार दिन के लिये 15 नवंबर से यह सेवा शुरू होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^