ममता का आरोप पहले से उद्घाटन हो चुके कैंसर संस्थान का मोदी ने किया लोकार्पण
07-Jan-2022 09:26 PM 3824
कोलकाता, 07 जनवरी (AGENCY) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता में जिस कैंसर संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया, उसका उद्घाटन राज्य सरकार ने पहले ही कर दिया था और अभी उसे कोविड केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा था। प्रधानमंत्री ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की उपस्थिती में कोलकाता में चित्तरंजन कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण किया। सुश्री बनर्जी के शुरूआती संबोधन में उनके चेहरे पर तनाव स्पष्ट नजर आ रहा था और इसलिए वह अपना उपनाम भूल गयी। उन्होंने इस कार्यक्रम के समायोजक को याद दिलाया। उन्होंने कहा,'आप मेरा उपनाम भी भूल गए है...या शायद घबरा गए हैं।' सुश्री बनर्जी ने श्री मोदी पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री वर्चुअली इस परियोजना का उद्घाटन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने मुझे दो बार फोन किया। इसलिए मैंने सोचा कि यह कोलकाता का कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री ने रुचि ली है।" उन्होंने कहा,'जानकारी के लिए मैं उन्हें बताना चाहूंगी कि हमने इसका उद्घाटन पहले ही कर दिया है। हमने यह कैसे किया...जब कोविड फैल रहा था, तब हमें कोविड केंद्रों की जरूरत थी। मैं वहां गयी, मैंने देखा कि यह राज्य सरकार के अंतर्गत है इसलिए हमने इसे कोविड केंद्र बना दिया और यह काफी उपयोगी साबित हुआ था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परिसर के लिए 25 प्रतिशत धन मुहैया करायी है और हर साल 71 करोड़ रुपये का खर्च वहन करने सहित राज्य ने इस परियोजना के लिए 11 एकड़ जमीन दी है। उन्होंने कहा कि राज्य में अधिक मेडिकल सीटों और अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की भी जरूरत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^