22-Dec-2021 10:32 PM
2788
जौनपुर, 22 दिसंबर (AGENCY) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि महिला सुरक्षा और सम्मान के मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार फिसड्डी साबित हुई है।
केराकत नार्मल स्कूल मैदान में बसपा के वाराणसी मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मिश्र ने प्रदेश सरकार को महिला,दलित,पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी करार दिया और कहा कि सरकार ने एक सौ से ज़्यादा ब्राम्हणों का एनकाउंटर करवा दिया और 500 से अधिक की हत्या करवा दिया जिससे इसका ब्राम्हण विरोधी होना जग जाहिर है।
भाजपा और सपा पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा कि माफिया डॉन को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। सरकार बनते ही बेरोजगारी दूर करने के साथ ही युवाओं को रोजगार देना ही बसपा की पहली प्राथमिकता होगी। प्रदेश में ब्राम्हणों ने मुख्यमंत्री को सबक सिखाने का मन बना लिया है। चुनाव के दौरान सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नाम पर हमारा नारा चुराया, और ये नही बताया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। प्रदेश में दंगे-फसाद,गुंडागर्दी, बलात्कार आम बात हो गयी है। एनसीआरबी की रिपोर्ट में विश्व मे सबसे ज्यादा महिलाओं का उत्पीड़न उत्तर प्रदेश में हुआ है।
उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर धन कमाने वाली भाजपा ने धर्म के नाम पर अधर्म किया। भाजपा को झूठ बोलने का पहला ईनाम मिलेगा। 15 लाख रूपये का लालच देने के साथ किसानों की जमीन छीनकर उनके ऊपर लाठियां बरसाई।किसान आंदोलन में 700 किसानों की हत्या के महापाप का दोष भी भाजपा के सिर पर है। चुनावी मंसूबा पूरा करने के लिये काले कानून वापस लिये। अगर किसी ने किसानों की आय दोगुनी करने का काम किया तो वह बसपा सुप्रीमो है। लेखपाल भर्ती, पुलिस भर्ती का पर्चा लीक करके पार्टी का खर्च चलाती है। अध्यापकों से वोट मांगकर मानदेय देने का वादा किया और सत्ता में आने के बाद उनके सिर पर लाठियां बरसाई।रेलवे, बिजली, पोर्ट बेचने के साथ ही जीएसटी नोटबन्दी लगाकर छोटे उद्योगपतियों की कमर तोड़ डाली है, घर-घर जाकर मन्दिर के नाम पर लिये गये रुपये का पार्टी का खर्चा चलाने में इस्तेमाल हो रहा है।
मिश्र ने कहा कि भाजपा बहन जी के द्वारा पहले से लगाए गये पत्थरों पर अपना नाम खोद रही है। 29 हजार स्कूल व पाँच हजार जूनियर हाई स्कूल बनाकर बहन जी ने प्रदेश में विकास की गंगा बहायी थी। बसपा सरकार में बहन बेटियाँ बेहिचक रात बिरात घर से निकलती थी।...////...