21-Apr-2025 11:03 PM
1864
नयी दिल्ली 21 अप्रैल (संवाददाता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बताया कि उसकी रायपुर शाखा ने ‘महादेव ऑनलाइन बुक बेटिंग ऐप मामले’ में मलिक मनी लॉन्ड्रिंग निवारक अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत दिल्ली, मुंबई, इंदौर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई और संबलपुर (ओडिशा) स्थित विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी अभियान के दौरान, 3.29 करोड़ रुपये की नकदी, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड जब्त किए गए और 573 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के प्रतिभूति/बांड/डीमैट खाते फ्रीज किए गए।
ईडी के अनुसार यह कार्रवाई 16 अप्रैल को की गई।
इस मामले में आगे जांच चल रही है।...////...