लोजपा रामविलास ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया
06-Nov-2024 06:52 PM 5388
रांची,06 नवंबर (संवाददाता)लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी के खगड़िया सांसद एवं झारखण्ड चुनाव के सह प्रभारी राजेश वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान ने रांची के करमटोली स्थित प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह संकल्प पत्र जारी किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य विजय प्रधान, प्रदेश सचिव शिवजी कुमार, आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक राय, लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम राय, कार्यालय प्रभारी राजेश रंजन एवं रतन पासवान उपस्थित थे। इस अवसर पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि यह झारखण्ड के विकास का पत्र है। इस पत्र में गरीब, दलित, महिला, आदिवासी, युवाओं के मुद्दे को समाहित किया गया है। सांसद श्री वर्मा ने कहा कि प्रदेश के चहुँमुखी विकास को लेकर लोजपा कृत संकल्पित है इसी को लेकर राज्य में पहली बार हमारी पार्टी ने मेट्रो सेवा शुरू करने की बात कही है ।रांची टाटा और धनबाद को मेट्रो सेवा से जुड़ जाने पर विकास के नए रास्ते खुलेंगे। संकल्प पत्र में झारखण्ड में स्थापित होने वाले उद्योगों में युवाओं के रोजगार एवं अनुसूचित जनजाति,आदिवासी युवाओं को नौकरी के लिए निःशुल्क आवेदन के साथ निःशुल्क परीक्षा स्थल तक जाने की व्यवस्था की बात कही गई है। आदिवासियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सरना कोड की बात कही है। विधानसभा चुनाव सह प्रभारी ने कहा लोजपा रामविलास को गठबंधन के तहत मिली चतरा सीट पर पार्टी ने जनार्दन पासवान को मैदान में उतारा है । उन्होंने दावा किया कि चतरा सीट पर हमारी पार्टी पचास हज़ार से ज्यादा मतों से जीतेगी । चतरा के साथ साथ पार्टी प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चि तकरने के लिए पार्टी अपना सौ प्रतिशत देते हुए कार्य कर रही है ।जिससे प्रदेश में एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित हो सके एवं डबल इंजन की सरकार बने।सांसद ने कहा कि प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों का मेरे द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है पूरे प्रदेश में महागठबंधन सरकार के प्रति घोर नाराजगी है। बेरोजगारी, स्वास्थ्य व्यवस्था, कानून व्यवस्था समेत सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार से जनता परेशान है।जनता हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास घुसपैठ के मुद्दे पर गंभीर है और मानती है कि घुसपैठ देश के लिए खतरा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^