10-Dec-2024 07:19 PM
7964
लखनऊ 10 दिसंबर (संवाददाता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निजीकरण के बहाने बिजली की कीमतें बढ़ाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा कि बिजली के बाद क्या पता,सरकार पानी का भी निजीकरण कर दे।
श्री यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि पहले भाजपाई बिजली का निजीकरण करेंगे, फिर बिजली की रेट बढ़ाएँगे, उसके बाद कर्मचारियों की छँटनी करेंगे, फिर ठेके पर लोग रखेंगे और ठेकेदारों से भाजपाई कमीशन लेंगे। फिर बिजली का बिल बढ़ाकर जनता का शोषण करेंगे, बढ़े बिल का हिस्सा बिजली कंपनियों से पिछले दरवाज़े से लेंगे, फिर भाजपाई इस भ्रष्ट कमाई का सरकार बनाने में इस्तेमाल करेंगे, सरकार बनाकर जनता की जेब खाली करने का यही कुचक्र किसी और रूप में दोहराएँगे।...////...