02-Dec-2021 11:06 PM
5742
कोटा, 02 दिसम्बर (AGENCY) राजस्थान में कोटा जिले की पंचायत राज संस्थाओं के लिए हो रहे चुनाव में कांग्रेस के टिकट के बंटवारे को लेकर पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा और देहात कांग्रेस अध्यक्ष सरोज मीणा के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ा कि श्रीमती मीणा ने आज देहात कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया।
श्रीमती मीणा ने पंचायतराज संस्थाओं के लिए होने जा रहे चुनाव में प्रत्याशियों के चयन और टिकट वितरण में उनकी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए देहात कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन को भेज दिया। हालांकि देर रात तक उनके इस्तीफे के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
श्रीमती मीणा ने इसके पहले भी सीधे-सीधे पीपल्दा से कांग्रेस के विधायक और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा पर आरोप लगाए हैं। पूर्व में उन्होंने श्री मीणा पर पुत्र मोह में फंसकर टिकटों के बंटवारे में मनमर्जी करने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि विधायक ने पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव के लिए जो कमेटी बनाई है, उसमें संगठन से जुड़े लोग तो नदारद हैं और विधायक में अपने चहेते-चापलूसों को शामिल कर लिया है।
श्रीमती मीणा ने प्रदेश अध्यक्ष को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि अब चुनाव के बाद पंचायत संस्थाओं में बोर्ड बनाने की जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी। अब वे पार्टी के एक साधारण कार्यकर्ता की तरह चुनाव में काम करती रहेंगी। उन्होंने अपनी इस्तीफ़े की प्रति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी प्रेक्षित की है।...////...