कश्मीर में दिल्ली के पर्यटक की मौत
16-May-2022 08:23 PM 4341
श्रीनगर, 16 मई (AGENCY) जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पर्यटन स्थल सोनमर्ग में सोमवार को दिल्ली के एक पर्यटक की सिंध नाला में गिरकर मौत हो गयी। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि नयी दिल्ली के अबुल फजल एन्क्लेव ओखला निवासी सईद-उज-जफर का पुत्र मोहम्मद अनवर अपने दोस्तों के साथ गंदेरबल जिले के सोनमर्ग में सिंध नाले के किनारे चल रहा था। उसी दौरान वह फिसलकर नाले में गिर गया और उसमें डूब कर उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि गोताखोरों ने अनवर के शव को बाहर निकाल लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^