17-May-2022 09:13 PM
2307
चंडीगढ़,17 मई (AGENCY) आम आदमी पार्टी (आप)की पंजाब इकाई ने कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम से शहीद भगत सिंह को हटाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संस्थापक (आरएसएस) के.इस.हेडगेवार को शामिल करने की निंदा करते हुए भाजपा पर शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा की कर्नाटक सरकार ने जानबूझकर शहीद भगत सिंह की जगह हेडगेवार को दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया है। देशभक्ति का नाटक करने वाली भाजपा की दोहरी राजनीति का सच जनता के सामने आ गया है। आजादी से पहले भी उनके पूर्वजों ने अंग्रेजों का साथ दिया था। भले ही आज भाजपा में चेहरे और उसका स्वरूप बदल गया है,लेकिन अपने पूर्वजों की परंपरा को भाजपा नेताओं ने जारी रखा हुआ है।
श्री कंग ने कहा कि भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडे को जानबूझकर जनता पर थोपने की कोशिश कर रही है। आरएसएस के एजेंडे को जनता पर थोपने के लिए भाजपा शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की छवि के साथ खिलवाड़ कर रही है। कभी किताबों के माध्यम से तो कभी अपने नेताओं के भड़काऊ बयानों के माध्यम से भाजपा हमेशा देश की आजादी की लड़ाई में शामिल वीरों और शहीदों के योगदान को कम करने की कोशिश करती रहती है। कर्नाटक का ताजा मामला भाजपा सरकार द्वारा आरएसएस के एजेंडे को देशभर में लागू करने की रणनीतियों का ही एक हिस्सा है लेकिन देश के लोग भाजपा और आरएसएस की सच्चाई को समझते हैं।...////...