19-Jan-2022 10:42 PM
7878
छिंदवाड़ा, 19 जनवरी (AGENCY) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न इलाकों के गांवों में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान काे जायजा लिया और प्रभावित किसानों का हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
श्री कमलनाथ दूरदराज के गांवों में जाकर किसानों से मिले, खेतों में फसल को हुए नुकसान को स्वयं देखा और पीड़ित किसानों से चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश सरकार ने अब तक 2020 में फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा तक किसानों को नहीं दिया है। इस समय भी सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है। लेकिन वह सरकार से हर किसान को मुआवजा दिला कर रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले के जुन्नारदेव के बम्हनी और सिंगोड़ी गांवों में ओलावृष्टि और अति वर्षा से खराब हुई फसल का मुआयना किया। श्री कमलनाथ कई गांवाें में गये और लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। किसानों ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो गई है और उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
गांव का दौरा करने के बाद श्री कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि आज छिंदवाड़ा में कई क्षेत्रों का दौरा किया है, जहां ओलावृष्टि अति वर्षा से फ़सलों का नुकसान हुआ है। चना, गेहूं, सब्जियां भी खराब हुई है। आज पीड़ित किसानो से मिलकर सर्वे की पूरी जानकारी ली है, अब बात मुआवज़े की है, वर्ष 2020 का फ़सलों का मुआवज़ा तो अभी तक मिला नहीं है। भाजपा सरकार तो अभी सिर्फ़ घोषणा करने में लगी है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा से उनका 40 वर्ष का नाता है। उनका यहां से जब से जुड़ाव है, जब यहां कोई सड़क नहीं थी, कोई सुविधा नहीं थी, पानी तक नहीं था। भोपाल जाकर इनको जल्द से जल्द मुआवजा मिले, यह प्रयास करेंगे।...////...