19-Dec-2022 10:07 PM
6896
नयी दिल्ली 19 दिसंबर (संवाददाता) जी 5 ने तमिल एक्शन थ्रिलर 'कारी' फिल्म का प्रीमियम 23 दिसंबर को करने की घोषणा सोमवार को की।निर्माता एस लक्ष्मण कुमार और लेखक और निर्देशक हेमंत की फिल्म “ कारी” चेन्नई में एक घुड़सवार के जीवन के आस पास घूमती है कि कैसे किस्मत उसे रामनाड जिले के एक छोटे से गांव में लाती है जो जानवरों और अपशिष्ट रिसाइक्लिंग के महत्व के बारे में बात करता है। फिल्म में एम शशिकुमार, पार्वती अरुण और जेडी चक्रवर्ती बालाजी शक्तिवेल, आदुकलम नरेन, अम्मू अभिरामी, रेडिन किंग्सले, नागीनेदु, रामकुमार गणेशन, संयुक्ता, प्रेम प्रमुख भूमिकाओं में हैं।फिल्म में एक करोड़पति ,एक चैंपियन रेस जॉकी और एक साधारण गाँव की लड़की मुख्य किरदार हैं। शशिकुमार द्वारा अभिनीत सेतु, एक घुड़सवार है और चेन्नई में उसका अस्तबल है। उसके जीवन में एक मोड़ आता है जब उसके पिता वेल्लासामी (आदुकलम नरेन) की मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद उसके पालतू घोड़े की भी हत्या कर दी जाती है।फिल्म के रिलीज पर टिप्पणी करते हुए जी5 इंडिया के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा कहते हैं, हमारा निरंतर प्रयास न केवल हमारे दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन और प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है। यह तमिल एक्शन थ्रिलर देहात के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म है, जो दर्शकों को बांधे रखेगी।निर्माता एस लक्ष्मण कुमार कहते हैं कि यह फिल्म सभी क्षेत्रों के दर्शकों के लिए है।...////...