कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर
09-Oct-2024 07:11 PM 2783
जयपुर, 09 अक्टूबर (संवाददाता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर राज मंदिर में लॉन्च किया गया है। एक बार फिर रुह बाबा बन कार्तिक आर्यन उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन का खौफनाक रूप देखने लायक है। 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में भी विद्या का डरावना रूप देखने को मिलेगा। इसके अलावा ट्रेलर में तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक के रोमांटिक एंगल ने भी ध्यान खींचा है। फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट में जहां एक-एक मंजूलिका थी तो तीसरे पार्ट में मेकर्स ने डबल मंजूलिका लाकर इसे और बड़ी बना दिया है। फिल्म में कार्तिक पिछले पार्ट की तरह रूहान उर्फ़ रूह बाबा के रोल में दिखेंगे तो वहीं तृप्ति डिमरी उनकी लव इंटरेस्ट बनी हैं। इसके अलावा विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, अश्विनी कलसेकर, राजेश शर्मा और विजय राज जैसे कलाकार भी अहम् रोल में दिखाई देंगे।ट्रेलर की शुरुआत में दरवाजे के पीछे से इसे ठोकती मंजूलिका की आहट सुनाई देती है। इसके बाद बैकग्राउंड में एक डायलॉग है, जो फिल्म की कहानी के बारे में है। यह डायलॉग है, रक्त घाट के इतिहास का वह काला सच, जो हर सिंहासन के लालच में, सदियां बीत गईं पर इस सिंहासन में झुलस रहा अतीत आज भी ज़िंदा है। इसके बाद मंजूलिका बनी विद्या बालन की झलक दिखाई देती है। फिर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजेश शर्मा, विजय राज, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर की एंट्री होती है, जिनके किरदार कहानी में ट्विस्ट लाते हैं। रूह बाबा को राज महल से मंजूलिका को बाहर निकालने का काम मिलता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार एक नहीं, बल्कि दो-दो मंजूलिका हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म दीवाली के अवसर पर 01 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^