09-May-2022 09:44 PM
7795
देहरादून 09 मई (AGENCY) उत्तराखंड की चम्पावत विधानसभा सीट पर 31 मई को होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी आगामी 11 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने सोमवार को बताया कि पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी निर्मला गहतोडी 11 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उन्होंने बताया कि पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी के समस्त विधायक, प्रदेश पदाधिकारी सहित वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार हेतु शीघ ही राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे।...////...