18-Nov-2022 03:58 PM
3097
इंदौर, 18 नवंबर (संवाददाता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ाे यात्रा के मध्यप्रदेश में प्रवेश के ठीक पहले कांग्रेस नेताओं को कथित धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद आज पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि यहां के एक मिष्ठान व्यापारी को यह कथित पत्र मिलने की जानकारी पुलिस के पास पहुंची है। इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इंदौर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है और इस बारे में उस व्यापारी से भी जानकारी ली जा रही है, जिसको यह पत्र मिला है।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने इस कथित पत्र को ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा है, 'श्री राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता, सद्भावना और भाईचारे को जोड़ने का काम कर रही है और देश को तोड़ने वाली ताकतें धमकी भरे पत्र से माहौल करने की कोशिश कर रही हैं। मगर कांग्रेस डरने वाली नहीं है। पुलिस प्रशासन धमकी भरे पत्र वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे।'
सोशल मीडिया पर हाथ से लिखा हुआ जो पत्र वायरल हो रहा है, उसमें 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए इंदौर में जगह जगह विस्फोट करने की धमकी दी गयी है। इसके साथ ही श्री राहुल गांधी और श्री कमलनाथ को भी धमकी दी गयी है।
उधर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने कहा कि इस धमकी भरे पत्र की जानकारी प्रदेश कांग्रेस संगठन के संज्ञान में आयी है और यह मामला इंदौर पुलिस के पास पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि इंदौर पुलिस मामले की तह तक जाएगी।
श्री गांधी की भारत जोड़ाे यात्रा महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश की सीमा में बुरहानपुर जिले से 23 नवंबर को प्रवेश करेगी। यह यात्रा विभिन्न जिलों से होती हुयी इंदौर और उज्जैन भी जाएगी। श्री गांधी इसके बाद शाजापुर और आगरमालवा जिले से होते हुए 05 दिसंबर को राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाएगी।...////...