कांग्रेस ने अव्यवहारिक व्यवस्था करके बच्चों के जीवन को बर्बाद करने का रचा था षडयंत्रः राठौड़
04-Jan-2025 10:56 PM 2594
जयपुर, 04 जनवरी (संवाददाता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्य सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों पर बनाई गई समीक्षा समिति पर गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने शिक्षा क्षेत्र में अप्रासांगिक व्यवस्था करके बच्चों के जीवन को बर्बाद करने का षडयंत्र रचा था, लेकिन भाजपा सरकार कांग्रेस की ऐसी व्यवस्था की जांच करवाकर बच्चों का आधार तैयार करने का काम करेगी। श्री राठौड़ ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने आनन-फानन में केवल वाहवाही लूटने के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोल दिये, लेकिन इनमें तो आधारभूत ढांचे की व्यवस्था की गयी और न ही अंग्रेजी पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति की। कांग्रेस ने दूर दराज के गांवों में चल रहे हिंदी मीडियम विद्यालयों को बंद करके अंग्रेजी माध्यम में बदल दिया जो कांग्रेस का अव्यवहारिक फैसला था। कांग्रेस ने हिंदी माध्यम के बच्चों तक के भविष्य की चिंता नहीं की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^