09-Apr-2024 08:54 PM
2364
बाड़मेर, 09 अप्रैल (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर उसका काम केवल लूट और झूठ का आरोप लगाते हुए कहा है कि आजादी के बाद से इसके शासन में देश के नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं भी ढंग से उपलब्ध नहीं हो पाई लेकिन पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास में क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है।
श्री शर्मा मंगलवार को बाड़मेर जिले के सोनड़ी में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है तथा देश एवं प्रदेश को आगे बढ़ाने में यह चुनाव मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की ख्याति बढ़ी है। पूरा विश्व भारत को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है, जो कि श्री मोदी के अभूतपूर्व नेतृत्व के कारण संभव हो पाया है।...////...