कांग्रेस आरक्षण खत्म करने की फिराक में: मायावती
10-Sep-2024 11:29 PM 7996
लखनऊ 10 सितम्बर (संवाददाता) कांग्रेस पर आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि जातीय जनगणना की आड़ में सत्ता हासिल करने का सपना देखने वाली पार्टी से सतर्क रहने की जरुरत है। सुश्री मायावती ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट कर कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद राहुल गांधी के बयान के परिपेक्ष्य में कहा “ केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^