काबुल विस्फोट में तीन की मौत,13 घायल
21-Sep-2022 08:19 PM 6542
काबुल, 21 सितम्बर (संवाददाता) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पुलिस जिला तीन के देहमाजांग इलाके में बुधवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। स्थानीय टेलीविजन चैनल टोलो न्यूज ने काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान के हवाले से कहा, “ काबुल शहर के पीडी तीन में बुधवार दोपहर हुए एक विस्फोट की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। ” रिपोर्ट में कहा गया कि विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर एक जांच टीम पहुंच चुकी है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि हताहतों की संख्या रिपोर्ट से ज्यादा भी हो सकती है। काबुल में रूसी दूतावास के पास लगभग दो सप्ताह पहले भी इसी तरह का एक विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग मारे गए थे और 10 अन्य घायल हुए थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^