जूनियर नेशनल बॉक्सिंग में हरियाणा और एसएससीबी का दबदबा
13-Jul-2023 11:03 PM 4158
ईटानगर, 13 जुलाई (संवाददाता) अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पांचवीं जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के चौथे दिन गुरूवार को एसएससीबी के दस और हरियाणा के छह मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 54 किग्रा वर्ग में, एसएससीबी के देवांग ने सिक्किम के हरि सुंदास को हराया। प्रतियोगिता में देवांग की यह लगातार 5-0 से दूसरी जीत है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला उत्तर प्रदेश के सुंदरम यादव से होगा। 50 किग्रा वर्ग में एसएससीबी के दिवाश कटारे ने पंजाब के गगनदीप को 5-0 से हराया। अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मेजबान अरुणाचल प्रदेश के लोमा रियांग से होगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^