12-Jul-2023 09:36 PM
8222
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (संवाददाता) लक्ष्य शर्मा और अनमोल खर्ब ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में बुधवार को कौशल और दृढ़ संकल्प का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दूसरे चरण में प्रवेश किया।
लड़कों की एकल प्रतियोगिता के पहले चरण में, लक्ष्य ने बंगलादेश के एम जॉय के खिलाफ 21-9, 21-9 की मज़बूत जीत दर्ज की, जबकि उनके हमवतन आयुष शेट्टी ने इंडोनेशिया के अल फजरी को रोमांचक मैच में 21-14, 18-21, 21-19 से हराया। समरवीर ने भी अपनी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए हांग कांग के अवान उस्मान को 21-19, 21-19 से हराया, लेकिन जापान के युदाई ओकिमोतो की कड़ी चुनौती का सामना करते हुए ध्रुव 13-21, 13-21 से हार गये।...////...