07-Mar-2022 11:28 PM
5471
श्रीनगर, 07 मार्च (AGENCY) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को अवंतीपोरा में चार आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ये सभी चार प्रतिबंधित आतंकी संगठन' लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।
गिरफ्तार किए गए आतंकी सहयोगियों की पहचान आकिब मंजूर भट, मुदासिर अहमद भट और गुलाम मोहम्मद अहंगर के रूप में हुई है। ये तीन हफ्फू के रहने वाले हैं और इनके अलावा, वारिस बशीर नजर त्राल के शेख मोहल्ला चेवा उलेर से ताल्लुक रखता है।
पुलिस ने बताया कि इनके पास से तीन हथगोले बरामद किए गए हैं। वहीं गिरफ्तार किया गया नजर एक मार्च की शाम मंडुरा में सेना के शिविर पर ग्रेनेड फेंकने के जुर्म में भी शामिल रहा है।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह सामने आया कि वे वेलू पट्टन निवासी इरशाद अहमद भट के निर्देश पर ग्रेनेड फेंकने की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे, जो वर्तमान में एक हत्या के मामले में श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद है।
गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर के व्यस्त हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में एक आतंकवादी ग्रेनेड विस्फोट में एक 20 वर्षीय लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए।...////...