हिंसा का समर्थन करने वालों से करें सवालःपांडे
08-Mar-2022 11:32 PM 8267
श्रीनगर 08 मार्च (AGENCY) कश्मीर में चिनार कोर के लेफ्टिनेंट जनरल देवेन्द्र प्रताप पांडे ने मंगलवार को आतंकवादियों के ‘मूर्खतापूर्ण हमले’ का समर्थन करने वाले लोगों से सवाल करने को कहा। गौरतलब है कि रविवार को श्रीनगर के व्यस्त हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में एक आतंकवादी ग्रेनेड विस्फोट में एक 20 वर्षीय लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 अन्य घायल हो गए। लेफ्टिनेंट जनरल पांडे ने बताया कि कश्मीर में हिंसा को बढ़ावा देने के लिए युवाओं के एजेंडे को चलाने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाने का सही समय आ गया है। ले.जनरल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक समारोह के दौरान पत्रकारों से कहा कि श्रीनगर में हरी सिंह हाई स्ट्रीट पर एक सार्वजनिक स्थान पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड हमला कायरतापूर्ण कार्रवाई है। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई और अन्य 33 लोग घायल हो गए। उन्होंने इस हमले को कायरता पूर्ण और निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि नियंत्रण सीमा (एलओसी) पर स्थिति फिलहाल अच्छी है। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से उरी, केरान और तंगधर में एलओसी के पास के लोग अब निडर होकर अपनी आजीविका चलाने के लिए बेहतर मार्ग की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वह अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए सक्षम हैं किसान खेतों में काम कर सकते हैं और अब यहां के सभी लोग व्यावसायिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^