जम्मू-कश्मीर के रियासी, रामबन में बादल फटने, भूस्खलन की घटना में सात लोग दबे, चार की मौत
30-Aug-2025 02:27 PM 1266
जम्मू, 30 अगस्त (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बादल फटने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक लापता है वहीं रियासी जिले में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दब गए हैं। अधिकारियों ने यहां शनिवार को बताया कि रामबन के राजगढ़ इलाके में बादल फटने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और एक लापता है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “अभी रामबन के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) मोहम्मद अलियास खान से बात की। राजगढ़ इलाके में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांचवा व्यक्ति लापता है जिसकी खोज जारी है। फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। बचाव अभियान जारी है। हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। मैं लगातार संपर्क में हूं।“ इस बीच, रियासी जिले के माहोरे इलाके में भूस्खलन होने से एक घर ध्वस्त होने की रिपोर्ट मिली है। अधिकारियों के अनुसार, मलबे में दबे सात लोगों में एक दंपत्ति और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^