28-Aug-2025 02:27 PM
2687
मुंबई, 28 अगस्त (संवाददाता) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुछ हिस्सों में गुरुवार को छिटपुट बारिश हुई तथा मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट लगातार जारी रखा है।
मुंबई में हालांकि आज बहुत तेज़ बारिश होने का अनुमान नहीं है, लेकिन रुक-रुक कर बारिश जारी रहने के आसार हैं। दिन का तापमान 26 डिग्री से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर में मुंबई में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान लगाया है तथा लोगों को मौसम के पैटर्न में अचानक बदलाव के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।
शुक्रवार को मुंबई में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि तापमान 24 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 30 अगस्त को मध्यम बारिश होने का अनुमान है और तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मौसम विभाग ने मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी आठ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान लगाया है तथा अगले चार दिनों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली चमकने के आसार हैं।
मराठवाड़ा में हालांकि मानसून सक्रिय है लेकिन इसकी तीव्रता में कमी आई है।
पूर्वानुमान के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर जिले में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी और कल गरज के साथ हल्की बारिश होगी और परसों छिटपुट बौछारें पड़ेंगी और रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी।
जालना जिले में भी आज हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है वहीं कल हल्की बारिश के साथ बादल छाए रहेंगे और शनिवार को छिटपुट बारिश होगी।
परभणी जिले में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है तथा कल हल्की बारिश के साथ बादल छाये रहेंगे जबकि बीड जिले में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा कल हल्की बारिश के साथ बादल छाये रहने का अनुमान है।
हिंगोली जिले में आज गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा कल आंशिक रूप से बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
नांदेड़ जिले में आज गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और बिजली चमकने तथा कल हल्की बारिश के साथ आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है। लातूर जिले में आज गरज के साथ हल्की बारिश होने और कल हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
धाराशिव जिले में आज बादल छाये रहने और गरज के साथ हल्की बारिश होने तथा कल भी हल्की बारिश जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवायें चल सकती हैं। यह दौर मराठवाड़ा में सक्रिय मानसून के अंतिम चरण को दर्शाता है।
मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी जिला कलेक्टरों को सलाह दी गयी है कि वे अपनी तैयारी पूरी रखें तथा बारिश के दौरान जलभराव से निपटने के लिए जल निकासी प्रणालियों का संचालन सुनिश्चित करें।...////...