28-Jun-2025 03:40 PM
3439
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 28 जून (संवाददाता) जॉश हेजलवुड (पांच विकेट) और नेथन लायन (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टंडीज को दूसरी पारी में 141 रन पर ढ़ेर कर मैच 159 रनों से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 92 रन के स्कोर पर से आगे खेलना शुरु किया। ट्रैविस हेड और बो वेब्स्टर जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए पांचवें विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को संकट से निकला। शमार जोसेफ ने ट्रैविस हेड (61) को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये एलेक्स कैरी ने बो वेब्स्टर का बखूबी साथ निभाया। बो वेब्स्टर (63) रन को शमार जोसेफ ने विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराया। पैट कमिंस (पांच), मिचेल स्टार्क (16) और जॉश हेजलवुड (13) को शमार जोसेफ ने ही आउट किया। एलेक्स कैरी (65) का शिकार रॉस्टन चेज ने किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 310 रन का स्कोर खड़ाकर वेस्टइंडीज को जीत के लिए 301 रनों का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज की ओर से शमार जोसेफ ने 25.5 ओवर में 87 रन देकर पांच विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ को दो विकेट मिले। जेडेन सील्स, जस्टिन ग्रीव्स और रॉस्टन चेज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने अपना पहला ही विकेट चार रन के स्कोर पर गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केसी कार्टी ने जॉन कैंपबेल के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिये 43 रनों की साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाज जॉश हेजलवुड का शिकार बने। केसी कार्टी (20) और जॉन कैंपबेल (23) रन बनाकर आउट हुये। ब्रैंडन किंग (शून्य) और रॉस्टन चेज (दो) को भी हेजलवुड ने आउट किया। इसके बाद नियमित अंतराल पर वेस्टंडीज के विकेट गिरते रहे। एक समय जस्टिन ग्रीव्स और शमार जोसेफ ने नौवें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी कर उम्मीद जगाई थी, लेकिन नेथन लायन ने शमार जोसेफ (44) को आउटकर वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया। इसके बाद लायन ने जेडेन सील्स (शून्य) को आउटकर वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का 33.4 ओवर में 141 के स्कोर पर अंत कर मुकबला 159 रनों से जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड ने 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट झटके। नेथन लायन ने 2.4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिये। मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।...////...