हसीना ने दक्षिण अफ्रीकी उद्यमियों को बंगलादेश में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित
23-Aug-2023 11:41 PM 8495
ढाका, 23 अगस्त (संवाददाता) बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीकी उद्यमियों को देश में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया । उन्होंने कहा कि बंगलादेश 2041 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और पूर्ण विकसित देश बनना चाहता है । शेख हसीना ने कहा, “ बंगलादेश समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और हम चाहते हैं कि आप हमारी विकास यात्रा में शामिल हों, बंगलादेश में निवेश करें और हमें विश्वास है कि आपका निवेश हमारी सफलता में बहुत महत्वपूर्ण होगा और हम एक स्थायी साझेदारी के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं । ” प्रधानमंत्री दक्षिण अफ्रीका में बंगलादेश प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (बीएसईसी) और बंगलादेश निवेश विकास प्राधिकरण (बीआईडीए) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बंगलादेश उद्योग एवं व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं । उन्होंने कहा , “ मेरा और बंगलादेश के 17 करोड़ लोगों का सपना है कि हमारा देश 2041 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और पूर्ण रूप से विकसित स्मार्ट राष्ट्र बने । ” शेख हसीना ने आश्वासन दिया कि लगातार उच्च रिटर्न के कारण बंगलादेश में निवेश सुरक्षित है । उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि बंगलादेश वैश्विक निवेशकों को एक सुरक्षित और समृद्ध भविष्य देने का वादा करता है । उन्होंने उल्लेख किया कि वर्तमान में दक्षिण एशिया में सबसे खुली विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीतियां बंगलादेश में हैं, जिसमें एक उदारीकृत औद्योगिक नीति, वन-स्टॉप सेवा, 100 प्रतिशत विदेशी स्वामित्व के लिए भत्ता, एक आसान निकास नीति, 15 वर्षों की कर छूट, आयातित मशीनरी के लिए वैट छूट, सुगठित सेवाएं आदि शामिल हैं । प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच दशकों में बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका ने आपसी सम्मान, साझा मूल्यों, सांस्कृतिक संबंधों और साझा मान्यताओं के आधार पर एक मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित किये हैं । उन्होंने कहा कि बढ़ते व्यापार संबंधों से यह बंधन और मजबूत हुआ है। दोनों देशों के विकास के रास्ते एकसमान हैं, जिससे सहयोग और वृद्धि की संभावना है। उन्होंने उल्लेख किया कि महत्वपूर्ण संभावनाओं के बावजूद, पिछले वर्ष बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच द्विपक्षीय व्यापार केवल 316.83 मिलियन अमरीकी डालर रहा, जो इसकी पूर्ण क्षमता से बहुत कम है । शेख हसीना ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के पास सहयोग के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं, जिसमें व्यापारिक समुदाय और व्यापार संगठन भी शामिल हैं । उन्होंने कहा कि बंगलादेश आईसीटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, अवसंरचना, वस्त्र, पर्यटन, भारी उद्योग और छोटे उद्योगों जैसे क्षेत्रों में अवसर प्रदान करता है । उन्होंने सम्मेलन में कहा, “ हमारी सरकार कारोबार को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और बंगलादेश संभावित दक्षिण अफ्रीकी निवेशकों का स्वागत करने के लिए तैयार है । ” उन्होंने कहा कि बंगलादेश के सभी संगठन अधिकतम रिटर्न के लिए विदेशी निवेशकों का समर्थन करते हैं, जिनमें बंगलादेश निवेश विकास प्राधिकरण, बंगलादेश आर्थिक क्षेत्र प्राधिकरण, बंगलादेश निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र प्राधिकरण, बंगलादेश हाई टेक पार्क प्राधिकरण और बंगलादेश प्रतिभूति और विनिमय आयोग शामिल हैं । उन्होंने कहा कि बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में, बंगलादेश पर्याप्त दीर्घकालिक वित्तपोषण के लिए तैयार है । चौथी औद्योगिक क्रांति, एआई और उद्यम पूंजी के बीच, बंगलादेश पारंपरिक उपभोक्ता बैंकिंग पर निवेश बैंकिंग को प्राथमिकता देते हुए वैश्विक स्तर पर ‘वित्तीय कनेक्टिविटी’ की दिशा में आगे बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि बंगलादेश प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (बीएसईसी) आवश्यक दीर्घकालिक वित्तपोषण के लिए पूंजी बाजार को बढ़ा रहा है । वर्ष 2020 में शेयर बाजारों ने 61 अरब डॉलर या जीडीपी के 16.8 प्रतिशत बाजार पूंजीकरण के साथ अपने क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया । वित्तीय प्रगति के लिए, प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि हमने अपने बॉन्ड बाजार का विस्तार किया है, सुकुक, ग्रीन बॉन्ड, ईटीएफ, उद्यम पूंजी, प्राइवेट इक्विटी और इम्पैक्ट फंड शुरू किया है, निवेश के अवसरों में विविधता लाया है। जल्द ही, हम अपने पूंजी बाजारों में गौण उत्पादों को शामिल करने जा रहे हैं, जो हेजिंग के माध्यम से निवेश जोखिम को कम करने में मदद करेंगे । उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में महत्वपूर्ण बंगलादेशी आबादी इसका एक मजबूत आधार है । उन्होंने कहा “हमारी अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए प्रवासियों को धन्यवाद। हम आपसे बंगलादेश के विकास में और ज्यादा निवेश करने का आग्रह करते हैं ।” उन्होंने यह भी कहा कि फेडरेशन ऑफ बंगलादेश चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफबीसीसीआई) और दक्षिण अफ्रीकी चैंबर के बीच एक संयुक्त व्यापार मंच बनाने की भी योजना है । प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगलादेश का मजबूत निजी क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था में निवेशकों के लिए अवसरों की एक बड़ी श्रृंखला प्रदान करता रहेगा । उन्होंने कहा ,“हमें विश्वास है कि हम चौथी औद्योगिक क्रांति के पथ पर पूर्ण गति से आगे बढ़ रहे हैं । उन्होंने देश के लोगों को शक्ति का आधार बताते हुए कहा कि अपेक्षित कौशल के साथ लगभग 5.5 करोड़ युवा आगे के कार्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं । ” उन्होंने कहा कि वर्तमान में अफ्रीका तेजी से शहरीकरण और आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा रहा है । उन्होंने उल्लेख किया कि पिछले दशक में, बंगलादेश ने अफ्रीका में अप्रयुक्त बाजारों की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है। बंगलादेश में सरकारी अधिकारी और व्यापारिक लीडर दोनों अफ्रीकी अर्थव्यवस्थाओं की क्षमता एवं मजबूत व्यापार संबंधों के लाभों को पहचानते हैं । शेख हसीना ने कहा कि अपने राजनयिक संबंधों को मजबूत करने और भविष्य के आर्थिक अवसरों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए बंगलादेश ने औपचारिक रूप से 'अफ्रीका की ओर देखो' की नीति अपनाई है । उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, बंगलादेश सक्रिय रूप से अफ्रीकी देशों से आवश्यक प्राकृतिक संसाधनों और कच्चे माल की खरीद के रास्ते तलाश रहा है और इस श्रेणी में बंगलादेश के बढ़ते उद्योगों के लिए आवश्यक कच्चे माल हैं , जिसमें खनिज , पेट्रोलियम उत्पाद , कपास , कृषि उत्पाद और बहुत कुछ शामिल हैं ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^