24-Aug-2023 11:26 PM
6451
जोहान्सबर्ग 24 अगस्त (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर आज यहां ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी, सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल, इथिओपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्युसी के साथ अलग अलग द्विपक्षीय बैठकें की।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि उनकी ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रियासी के साथ शानदार मुलाकात हुई। उन्हें खुशी है कि ईरान ब्रिक्स में शामिल होगा। इस दौरान भारत और ईरान के बीच व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की गई।
उन्होंने एक अलग एक्स में कहा कि जोहान्सबर्ग में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल के साथ वार्ता की। भारत सेनेगल को एक मूल्यवान विकास भागीदार मानता है। हमने अपनी बैठक में ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, रक्षा और अन्य क्षेत्रों पर चर्चा की।
श्री मोदी ने कहा कि इथिओपिया के प्रधानमंत्री श्री अली के साथ सार्थक बातचीत हुई। इथियोपिया के ब्रिक्स में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। हमने व्यापार, रक्षा और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्युसी के साथ बैठक में दोनों नेता रक्षा, आतंकवाद विरोधी, व्यापार और लोगों से लोगों के बीच संबंधों जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए।...////...