13-Dec-2021 10:57 PM
8904
बैम्बोलिन, 13 दिसम्बर (AGENCY) हैदराबाद एफसी शानदार जीत के साथ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। हैदराबाद ने बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग मकाबले को एकतरफा बनाते हुए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को 5-1 से रौंद डाला। पांच मैचों में यह हैदराबाद की तीसरी जीत रही और उसके 10 अंक हो गए हैं। वहीं, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड अपनी चौथी हार के बाद 10वें स्थान पर है। उसके छह मैचों में केवल चार अंक हैं।
मैच में हैदराबाद एफसी का दबदबा नजर आया। उसके हमलों में लय थी और दोनों विंग्स की ओर से काफी पैने आक्रमण हुए। मिडफील्ड में भी उसी के खिलाड़ियों का प्रभाव दिखाई दिया। दूसरी ओर, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाड़ियों के बीच तालमेल का अभाव नजर आया, जिस कारण उसके खिलाड़ी फाउल्स करते नजर आए। हालांकि नॉर्थईस्ट के खिलाड़ियों ने मध्यांतर से पहले डिफेंसिव रहने के बाद दूसरे हाफ में कुछ हद तक आक्रामक फुटबाल खेलने की कोशिश जरूर की लेकिन बहुत ज्यादा लाभ नहीं मिला। कोच खालिद जमिल का स्टार्टिंग इलेवन में आठ बदलाव करने का फैसला भी टीम के प्रदर्शन में प्रभाव नहीं डाल सका।...////...