गांधीनगर, 09 नवंबर (संवाददाता) गुजरात के गांधीनगर राजभवन में गुरूवार को उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया। राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने इस अवसर पर उत्तराखंड के लोगों को इस दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि उत्तराखंड भारत का मुकुट के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत संस्कृति और सीमाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले उत्तराखंड के बहादुर युवा देश के लिए आदर्श और प्रेरणादायी हैं।...////...