12-Sep-2022 11:05 PM
7749
जयपुर, 12 सितंबर (संवाददाता) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार को संवेदनशील, पारदर्शी तथा जवाबदेह प्रशासन देने के साथ राज्य के चहुंमुखी विकास तथा आमजन के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता से जुटी होना बताते हुए कहा हे कि राज्य में विकास कार्यों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्री गहलोत आज जयपुर, चूरू एवं सीकर जिलों में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल गतिविधियों का अवलोकन एवं ब्लाक स्तर पर इनका शुभारंभ तथा सीकर एवं चूरू में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में सरकार संसाधनों के कुशल प्रबंधन से शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली, पानी, कृषि, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रही है।...////...