06-Jan-2022 11:31 PM
8420
नयी दिल्ली, 06 जनवरी (AGENCY) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विशेष आार्थिक जोन (एसईजेड) योजनाओं में सुधार पर गुरुवार को एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने ट्विटर पर कहा, 'भारत के विशेष आर्थिक क्षेत्रों सुधार के विषय पर चर्चा के लिए एक बैठक की।'
श्री गोयल ने आगे लिखा कि उन्होंने इस बैठक में भारत से निर्यात को और बढ़ावा देने तथा आर्थिक वृद्धि तेज करने के लिए कारोबार तथा नियमन व्यवस्था को और सरल बनाने पर विचार विमर्श किया।
वित्तीय वर्ष 2020- 21 में, एसईजेड से निर्यात कोविड -19 के कारण वित्तीय गिरकर 7.6 लाख करोड़ रुपये के बराबर रहा। इससे पिछले वर्ष इन क्षेत्रों से निर्यात 7.97 लाख करोड़ रुपये था। जून 2021 तक, सरकार द्वारा अनुमोदित कुल 427 एसईजेड में से 267 चालू थे जिनमें लगभग 6.25 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था औरलगभग 25 लाख लोग कार्यरत थे।...////...