05-Jan-2022 09:56 PM
7297
नयी दिल्ली, 05 जनवरी (AGENCY) अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिक और भारत में वहां के पूर्व सहायक राजदूत अतुल केशप को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। इसकी घोषणा अमेरिका व्यापार संघ ने टि्वटर पर की।
राजदूत केशप कुछ समय पहले नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में नियुक्त थे, राजूदत की अनुपस्थित में दूतावास का कार्यभार संभालते थे।
श्री केशप का जन्म नाइजीरिया में जून 1971 में हुआ था। उनके पिता डॉ केशप चंद्रसेन पंजाब में पैदा हुए थे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में विकास-अर्थशास्त्र के विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवायें दी थी। श्री केशप अमेरिकी सरकार के कई पदों पर कार्य कर चुके हैं। उन्हें विदेश विभाग में कार्य करने का 28 वर्ष का अनुभव है।
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने ट्वीट करते हुए बताया, “हम अनुभवी राजदूत अतुल केशप को अमेरिका-भारत व्यापार परिषद का अध्यक्ष घोषित करते हुए उत्साहित हैं। राजदूत केशप गहरी विशेषज्ञता और अनुभव से वर्ष 2022 में भारत-अमेरिका की साझेदारी को मजबूत करने के हमारे प्रयासों का नेतृत्व करेंगे।...////...