राजस्थान में होमगार्ड स्वयंसेवकों की नामांकन प्रकिया 25 अक्टूबर से
20-Oct-2021 04:02 PM 4263
गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जयपुर के स्वयंसेवको का नांमांकन 25 अक्टूबर से शुरु किया जाएगा। इनका नामांकन भर्ती स्थान केन्द्रीय प्रशिक्षण सस्थान गृह रक्षा, फतेहपुर बेगस, जयपुर पर किया जाएगा। इस संबंध में गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र से जारी आदेश में बताया गया कि नांमाकन प्रक्रिया गृह रक्षा मुख्यालय द्वारा नांमाकित किये गये बोर्ड के सदस्यों की देख-रेख में सम्पन्न की जाएगी। इसमें केन्द्र के समादेष्टा, गृह रक्षा महानिदेशक के प्रतिनिधि एवं जिला अधीक्षक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा ने बताया कि इस प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को मोबाइल पर एसएमएस एवं ई- मेल द्वारा सूचना भेजी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी दिये गये लिंक पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि गृह रक्षा स्वयंसेवकों की नामांकन प्रक्रिया 2-3 माह चलेगी, जिसके लिए अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थी को अलग-अलग समय पर बुलाया जावेगा। बुलाये जाने वाले संबधित अभ्यर्थी को 10-15 दिवस पूर्व ही एसएमएस एवं ई- मेल द्वारा सूचित किया जाएगा, जिसके बाद दिए गए लिंक या विभागीय वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेगें। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यार्थी को एसएमएस एवं ई- मेल द्वारा सूचना प्राप्त नहीं हुई है उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को निर्धारित समय, दिनांक एवं स्थान पर आवश्यक मूल दस्तावेजों (यथा जिले का मूल-निवास, आय प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, विशेष योग्यता प्रमाण-पत्र, जातिप्रमाण-पत्र, चिकित्सा प्रमाण- पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र एवं पुलिस सत्यापन प्रमाण-पत्र) सहित उपस्थित होना होगा। Home Guard..///..enrollment-process-of-home-guard-volunteers-in-rajasthan-from-october-25-324103
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^