दिल्ली में द्रमुक कार्यालय का उद्घाटन, कई विपक्षी नेता रहे मौजूद
02-Apr-2022 11:15 PM 2555
नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (AGENCY) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को दिल्ली में द्रमुक के नए कार्यालय अन्न कलाइगनर अरिवलयम का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की पार्टी की आकांक्षाएं भी जाहिर कीं। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्लाह, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा और एमडीएमके महासचिव वाइको मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने भवन में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया और एएस पन्नीरसेलवन द्वारा लिखित एक पुस्तक - 'करुणानिधि: ए लाइफ' का विमोचन किया। इस दौरान एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें सपा नेता राम गोपाल यादव, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अधीर रंजन चौधरी, रवींद्र कुमार, राम मोहन नायडू और तेलुगु देशम पार्टी के जयदेव गल्ला, तृणमूल कांग्रेस की मोहुआ मोइत्रा और आईयूएमएल के नवस्कनी शामिल थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। विपक्षी दलों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक संयुक्त मोर्चा बनाने का प्रयासों के बीच यह बैठक आयोजित की गई। द्रमुक वर्तमान में लोकसभा में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, और 24 सांसदों के साथ दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है। दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे पर श्री स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने शुक्रवार को श्री केजरीवाल से मुलाकात की और उनके साथ राष्ट्रीय राजधानी के मोहल्ला क्लिनिक और एक सरकारी स्कूल का दौरा किया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^