चीनी शटलर का आरोप, ओलंपिक सेमीफाइनल में मैच हारने को कहा गया
27-Aug-2022 09:10 PM 5573
नयी दिल्ली, 27 अगस्त (संवाददाता) विश्व की पूर्व नंबर एक चीनी बैडमिंटन खिलाड़ी झाओयिंग ने चौंकाने वाले रहस्य को खोलते हुए दावा किया है कि उन्हें सिडनी 2000 ओलंपिक खेलों में हमवतन गोंग झिचाओ के खिलाफ महिला एकल सेमीफाइनल हारने काे कहा गया था। टीवी 2 स्पोर्ट ने झाओइंग के हवाले से कहा, “उन्होंने मुझे कहा कि यह ध्यान रहे कि कोई यह न समझ पाए कि मैं जानबूझ कर सेमीफाइनल मैच हारी हूँ।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^