14-Oct-2023 10:38 PM
7415
अहमदाबाद 14 अक्टूबर (संवाददाता) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को क्रिकेट विश्वकप के हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सात विकेट से मिली जीत पर कहा कि बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रन पर रोककर अच्छा काम किया।
रोहित ने कहा कि बुमराह ने आज हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया। यह 191 पर ऑलआउट होने वाली टीम नहीं थी। मैं 275 या 280 रन मानकर चल रहा था, लेकिन सभी ने बहुत अच्छा काम किया। अच्छा लगता है कि जिसको गेंद मिले वह अपना काम कर रहा है, हार्दिक ने आज भी अपना काम किया। हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता है, कप्तान के तौर पर मेरा काम यही है कि परिस्थिति को देखूं और परखूं कि इस समय कौन बल्लेबाज को मुश्किल में फंसा सकता है। इस टीम में सबसे ज्यादा गहराई है, सच में संजय मांजरेकर आपके इस सवाल का मैं जवाब नहीं दे सकता हूं। हम दोहरे मन में नहीं चाहते थे इस विश्व कप में, सीधा प्लान था, सही सोच है, बस इसी तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं। बस फिंंगर क्रॉस है कि अतिआत्मविश्वास ना आए या इतना लो फील ना करें, क्योंकि यह लंबा टूर्नामेंट है, नौ लीग मैच हैं फिर सेमीफाइनल और फाइनल हैं। मैंने हमेशा कहा है कि पाकिस्तान एक अच्छी विरोधी टीम है, और अन्य टीम भी आपको कभी भी हरा सकती हैं तो आपको हर बार अच्छा खेलना होगा और हम इसी को देख रहे हैं।...////...