22-Apr-2023 11:41 PM
8450
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (संवाददाता) भारतीय नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के तट पर एक जहाज से समुद्र आधारित एंडो-वायुमंडलीय इंटरसेप्टर मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किया।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य एक शत्रुतापूर्ण बैलिस्टिक मिसाइल खतरे को शामिल करना और बेअसर करना था, जिससे भारत को नौसेना बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा (बीएमडी) क्षमता वाले राष्ट्रों के कुलीन क्लब में शामिल किया जा सके।
इससे पहले, डीआरडीओ ने प्रतिकूल परिस्थितियों से उभरने वाले बैलिस्टिक मिसाइल खतरों को बेअसर करने की क्षमता के साथ भूमि आधारित बीएमडी प्रणाली का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जहाज आधारित बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा क्षमताओं के सफल प्रदर्शन में शामिल डीआरडीओ, और भारतीय नौसेना को बधाई दी।
डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत ने मिसाइल के डिजाइन और विकास में शामिल टीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश ने अत्यधिक जटिल नेटवर्क-केंद्रित एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम विकसित करने में आत्मनिर्भरता हासिल की है।
डीआरडीओ ने पिछले साल नवंबर में पहली बार एडी-1 नामक लंबी दूरी की इंटरसेप्टर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था।...////...