भाकपा(माओवादी) मगध जोन पुनरुद्धार से जुड़े मामले में 1.13 करोड़ रुपये जब्त
18-Jun-2024 10:20 PM 6449
नयी दिल्ली 18 जून (संवाददाता) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को मगध क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) (माओवादी) को पुनर्जीवित करने के प्रयासों से जुड़े एक मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुये आतंकवाद की आय के रूप में एक करोड 13 लाख 70 हजार 500 रुपये जब्त किए। यह राशि उग्रवादियों ने बिहार और झारखंड में ठेकेदारों और अन्य लोगों से जबरन वसूली की थी। इस राशि का इस्तेमाल कुछ आरोपियों के एक रिश्तेदार की मेडिकल पढ़ाई के लिए किया जा रहा था। एनआईए ने एक बयान में कहा कि 30 दिसंबर 2021 को एजेन्सी द्वारा स्वत: संज्ञान से दर्ज मामले में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25(1) के तहत पैसा जब्त किया गया है। एनआईए की जांच में सामने आया कि एक वरिष्ठ माओवादी नेता के रिश्तेदार की मेडिकल पढ़ाई के लिए रकम सीधे तमिलनाडु के चेन्नई स्थित एक मेडिकल कॉलेज के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई थी। ऋण की आड़ में यह ट्रांसफर आरोपियों के करीबी रिश्तेदारों के बैंक खातों के जरिए किया गया था। माओवादी द्वारा उगाही गई धनराशि की लाभार्थी प्रतिबंधित संगठन की विशेष क्षेत्र समिति के सदस्य प्रद्युम्न शर्मा की भतीजी है, जिसका नाम आरोप पत्र में रखा गया है। लाभार्थी गिरफ्तार आरोपपत्रित अभियुक्त तरूण कुमार की बहन और गिरफ्तार आरोपपत्रित अभियुक्त अभिनव उर्फ ​​गौरव उर्फ ​​बिट्टू की चचेरी बहन भी है। एनआईए ने 20 जनवरी, 2023 को भादस और यूए (पी) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दो आरोपियों के खिलाफ रांची की विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर किया था। पिछले साल जून में उसने एक और आरोपी के खिलाफ मामले में अपना पहला पूरक आरोप पत्र दायर किया था। उसके बाद दिसंबर 2023 में दो अन्य के खिलाफ दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^