भाजपा सरकार शहीद के परिवारों की हरसंभव मदद के लिए तैयार: भजनलाल
13-Jun-2024 10:34 PM 7778
भरतपुर, 13 जून (वार्ता ) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि सेना के सैनिकों ने पुलवामा में हुए हमले का मुंहतोड़ जबाव दिया जबकि प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकार ने शहीद वीरांगनाओं और उनके परिवार के साथ अपमानजनक व्यवहार किया वहीं हमारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार शहीद के परिवारों की हरसंभव मदद के लिए तैयार है और शहीदों के सम्मान के लिए उनके नाम पर अस्पताल, विद्यालय आदि संस्थानों का नामकरण किया जायेगा। श्री शर्मा गुरूवार को डीग के सुंदरावली में शहीद जीतराम गुर्जर के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम एवं किसान सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान वीरों की धरती है और यहां के वीर सपूतों ने देश की सुरक्षा में अग्रणी रहकर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर किया है। हमारे लिए मातृभूमि की रक्षा ही सबसे बड़ा धर्म और जन्मभूमि ही स्वर्ग से बढ़कर है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए किये गए शहीदों के बलिदान आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^