बीएचईएल ने कोयले से मेथनॉल बनाने वाला पहला स्वदेशी संयंत्र विकसित किया
15-Jan-2022 08:54 PM 8969
हैदराबाद,15 जनवरी (AGENCY) केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री, डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने सरकारी क्षेत्र के उपक्रम बीएचईएल द्वारा निर्मित कोल टू मेथनॉल (सीटीएम) पायलट संयंत्र को शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर आनलाइन माध्यम से हुए कार्यक्रम में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि (बीएसईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल और भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव जितेंद्र सिंह भी शामिल थे। बीएसईएल के एक बयान के मुताबिक डॉ. पांडे ने भेल की हैदराबाद इकाई में आयोजित 'आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित उत्पाद' पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। कंपनी ने कहा है कि भेल द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और स्थापित 0.25 टीपीडी क्षमता का यह सीटीएम संयंत्र उच्च राख वाले भारतीय कोयले से 99 प्रतिशत से अधिक शुद्धता के साथ मेथनॉल का उत्पादन कर रहा है। कंपनी का कहना है कि यह भारत में अपनी तरह का पहला प्रौद्योगिकी प्रदर्शन है और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में यह प्रौद्योगिकी बड़ी सहायक हो सकती है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Khabar Baaz | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^