19-Apr-2022 11:35 PM
8853
गुवाहाटी, 19 अप्रैल (AGENCY) पश्चिमी असम के कोकराझार जिले में मंगलवार तड़के संदिग्ध उग्रवादी द्वारा एक पुलिस वाहन पर घात लगाकर किए गए हमले में दो कथित पशु तस्कर मारे गए।
असम पुलिस के सूत्रों ने कहा कि अकबर बंजारा और सलमान बंजारा को मेरठ में एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था और आठ महीने पहले उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
पुलिस ने दावा किया कि वे सोमवार शाम अकबर और सलमान को भारत-भूटान सीमा पर संकोश नदी के किनारे पशु तस्करी मार्गों की पहचान के लिए ले गए थे।
पुलिस ने कहा, 'जब जामदुआर नामक स्थान पर पहुंचे तो हमारे वाहन पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी गयी, जिसके बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में पकड़े गए दो कथित तस्करों सहित चार पुलिस कर्मियों को गोली लगी।
जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक एके- 47 असॉल्ट राइफल के साथ दो मैगजीन, 35 राउंड गोला बारूद और 28 राउंड खाली गोले बरामद किए।
उल्लेखनीय है कि कथित पशु तस्करों की पुलिस हिरासत में मौत का यह पहला ऐसा मामला है।...////...